- औरंगाबाद में जोगिया पहाड़ पर जुटे नक्सली किसी बड़ी वारदात की रच रहे थे साजिश

AURANGABAD/PATNA: औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र में स्थित काला पहाड़ के दक्षिण जोगिया पहाड़ है। बुधवार को वहां नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल जा धमके। भनक मिलते ही नक्सली भाग निकले। मौके से हथियार, कारतूस के साथ कोडेक्स वॉयर बरामद हुआ है। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि टंडवा थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवान सर्च के लिए जोगिया पहाड़ पर पहुंचे। वहां नक्सली किसी वारदात की साजिश रच रहे थे।

भनक लगते ही हुए फरार

सुरक्षा बलों की भनक पाते ही वे भाग निकले। वहां से 210 फीट लंबा विस्फोटक तार, एक देसी रायफल, एक हैंड ग्रेनेड, एक 315 बोर का कारतूस और दो तमंचा की बरामदगी हुई है। बरामद हथियारों की पुलिस जांच कर रही है। सहायक कमांडेट मुकेश कुमार, टंडवा थानाध्यक्ष राजकुमार, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार और अर¨वद कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चला। यह ऑपरेशन अभी जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive