लातिन अमरीकी देश पैराग्वे के एक जोड़े ने 80 साल तक साथ रहने के बाद आख़िरकार धार्मिक रीति-रिवाज़ के साथ विवाह कर लिया.


इस मौके पर व्हील चेयर पर बैठे 103 साल के जोस मैन्युएल रिएला ने अपनी 99 साल की दुल्हन मार्तिना लोपेज़ से आजीवन साथ निभाने का वादा किया.अपनी शादी पर लोपेज़ ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. विवाह का आयोजन इस जोड़े के निजी बगीचे में हुआ.इस जोड़े के विवाह के गवाह बने उनके आठ बच्चे, 50 नाती-पोते, 35 पड़ नाती-पोते और उनके 20 बच्चे.विवाह के मौके पर पादरी ने कहा कि यह अब तक का सबसे उम्रदराज़ नवविवाहित जोड़ा है, जिसे वह जानते हैं.हालांकि यह जोड़ा 49 साल पहले कानूनी रूप से विवाह बंधन में बंध गया था लेकिन वे धार्मिक रूप से पति-पत्नी नहीं थे.मार्तिना ने कहा कि पादरी के उन्हें पति-पत्नी कहते समय वह काफी भावुक हो गईं.परिवार ने कहा कि विवाह के बाद पार्टी का आयोजन किया गया.

Posted By: Subhesh Sharma