Lucknow: हाथों में लाल मेंहदी..माथे पर तिलक..सभी अंगुलियों में सोने की चमकती अंगूठियां और साथ में ढेर सारे लोग..हजरतगंज कोतवाली में दूल्हे और बारातियों को देखकर लोग दंग रह गए. लोगों ने सोचा कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है और उत्सुकता बस कोतवाली के अंदर तक पहुंच गए. फिर असलियत सामने आई. दरअसल यह मामला बारातियों की बस और कार में हुई मामूली टक्कर का था. हुआ यूं कि टक्कर के बाद कार सवारों ने महिलाओं बच्चों से भरी बस पर पथराव किया और ड्राइवर को जमकर पीटा. इससे नाराज बारातियों ने कोतवाली को घेर लिया. काफी देर तक कोतवाली में चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मामले को शांत कराया जा सका.


यह है मामलानरही निवासी राजू थापा पेशे से इनवर्टर व्यवसायी हैं। उनकी बारात कानपुर से वापस मंगलवार की सुबह आई। दूल्हा राजू की कार अभी पहुंची ही थी कि पीछे से बारातियों से भरी बस भी आ गई। ड्राइवर ने बस को नरही चौकी के करीब मछली मंडी में पार्क किया। इसी दौरान बगल से गुजर रही कार से मामूली टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सवारों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। यह भी नहीं देखा कि उसमें मासूम बच्चे व महिलाएं हैं। यह देख सभी ने कहा कि लखनवाइट्स की ये तहजीब तो नहीं।पथराव के बाद मची भगदड़


टक्कर लगते ही कार सवार तीन शख्स नीचे उतर आये और बिना कुछ बात किये उन्होंने बस पर पथराव शुरू कर दिया। महिलाओं, बच्चों से से भरी बस में चीखपुकार मच गई। इसमें बस सवार छह लेडीज अंजू, प्रीति, रेनू, मीना, विशना, नीतू और कलावती घायल भी हो गईं। विशना ने बताया कि घायल नीतू प्रेगनेंट है।ड्राइवर को भी पीटा

पथराव से कार सवार दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने बस के ड्राइवर सआदतगंज निवासी शिवकुमार को बाहर खींच लिया और सड़क पर लिटाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। यह हंगामा करीब 15 मिनट तक जारी रहा। जिसके बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पथराव और मारपीट कर रहे तीन लोगों संदीप, विजय कुमार और गिरीश को कस्टडी में ले लिया और उन्हें लेकर कोतवाली पहुंच गये।बारात जब कोतवाली मेंघटना के बाद दूल्हा राजू और बाराती भी हजरतगंज कोतवाली पहुंच गये। जहां ड्राइवर शिवकुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान उसका ड्राइविंग लाइसेंस और उसकी जेब में रखे 8 हजार रुपये छीन लिये गये। हालांकि, इसके कुछ देर बाद आरोपियों की तरफ से व्यापारी नेता संजय गुप्ता अपने साथियों के साथ पहुंच गये। जहां काफी देर तक चली पंचायत के बाद इंस्पेक्टर हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई।कहां थी पुलिसबस पर पथराव और ड्राइवर के साथ मारपीट की वारदात नरही चौकी से कुछ मीटर दूरी पर हुई। करीब 15 मिनट तक बीच सड़क हंगामा और तोडफ़ोड़, लेकिन चप्पे-चप्पे पर तैनात रहने का दावा करने वाली पुलिस का चौकी के ही पास कोई अता-पता नहीं था। आखिरकार बाजार के दुकानदारों ने पुलिस को फोन कर इसकी इन्फ ॉर्मेशन दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Posted By: Inextlive