GORAKHPUR : जंक्शन से चलने वाली 'वसूली एक्सप्रेस' में वसूली करने वाले जीआरपी सिपाही के खिलाफ आखिरकार कानून का डंडा चल ही गया. जीआरपी एसपी ने वसूली करने वाले सिपाही के खिलाफ जांच बैठा दी है. एसपी कार्यालय से मिला जानकारी के मुताबिक इस खेल में जो भी शामिल हैं उन सभी पर गाज गिरनी तय है.


वसूली की हद खत्म कर दी थी जीआरपी नेस्टेशन पर जीआरपी सिपाहियों द्वारा वसूली का खेल कोई नया नहीं है। लेकिन इधर कुछ दिनों से जीआरपी सिपाहियों की 'वसूली एक्सप्रेसÓ बेलगाम हो चली थी। कुशीनगर एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस में वसूली की खबरें आती रहती थीं लेकिन इधर तो गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस और अवध एक्सप्रेस में भी वसूली का खेल शुरू हो गया था। इसको लेकर कई बार कंप्लेंट भी आई। कंप्लेंट के बेसिस पर आई नेक्स्ट ने जंक्शन पर लाइव कवरेज की और अपने 8 सितंबर के अंक में 'वसूली एक्सप्रेसÓ नामक शीर्षक से न्यूज पब्लिश की थी। अगर फिर हुई वसूली तो होगी सख्त कार्रवाई
न्यूज के पब्लिश होने के बाद रेलवे डिपार्टमेंट और जीआरपी में हड़कंप मच गया.  जीआरपी के आला अफसर ने सभी सिपाहियों की जमकर क्लास ली। उनसे यह भी कहा कि आप सभी के चलते आज डिपार्टमेंट की बदनामी हो रही है। अगर फिर से वसूली की कम्प्लेंट आई तो सीधे टर्मिनेट किया जाएगा। जीआरपी एसपी वीके सिंह ने बताया कि आई नेक्स्ट की खबर पब्लिश होने के बाद इस मामले में जांच बैठा दी गई है। आई नेक्स्ट के कवरेज वीडियो और न्यूज पर फास्ट एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive