मेला ड्यूटी में आए जीआरपी जवान की मौत
2019-01-16T06:00:46+05:30
प्रयाग घाट जंक्शन पर थी तैनाती, अचानक सीने में उठा दर्द अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत
PRAYAGRAJ: कुंभ मेला ड्यूटी में आए जीआरपी के जवान इंद्रेश कुमार (49) की मौत हो गई। प्रयाग घाट जंक्शन पर उसकी तैनाती थी। सोमवार रात वह ड्यूटी पर था। अचानक सीने में दर्द होने लगा। साथी सिपाही उसे एसआरएन हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसआरएन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ललितपुर से आया था सिपाही
जालौन जनपद स्थित कुढ़ौस थाना क्षेत्र के उमरीखुर्द गांव निवासी इंद्रेश कुमार पुत्र शिवराम चौधरी ललितपुर में तैनात थे। इन दिनों उन्हें ललितपुर से कुंभ मेला ड्यूटी के लिए जीआरपी प्रयागराज भेजा गया था। बताते हैं कि यहां उसकी ड्यूटी प्रयाग घाट जंक्शन पर थी। सोमवार रात ड्यूटी प्वाइंट पर उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा। साथ रहे सिपाही हालत देख उसे एसआरएन हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआरएन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जीआरपी ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है। खबर लिखे जाने तक परिजन यहां नहीं पहुंच सके थे.
inextlive from Allahabad News Desk