सरकार के नए फैसले पर शहरवासियों ने जताई खुशी

- जीएसटी की दरों में की गई कटौती

Meerut । जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक शनिवार को हुई। जिसमें फिल्मी टिकटों पर लगने वाली जीएसटी की दरों में भारी राहत दी गई है। इससे जहां एक तरफ फिल्म मेकर्स को बड़ा लाभ मिलेगा वहीं शहर के उन लोगों के चेहरे पर भी इस फैसले ने खुशी लाने का काम किया हैं, जो फिल्मों के बड़े दीवाने हैं।

जरा समझ लें

दरअसल, सिनेमा टिकट जो 100 रुपये से ज्यादा कीमत की है, उस पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। जबकि 100 रुपये से ज्यादा के टिकट पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।

---------

इनका है कहना

मूवी के टिकट सस्ते होने से मुझे और मेरे दोस्तों को बहुत राहत मिलेगी। दरअसल, हम हर वीक फिल्म देखने जाते हैं।

गौरव सिरोही

मूवी टिकट सस्ते होने से अच्छी फिल्में ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकेंगे। सच कहूं तो फिल्में समाज को बदलने की कुव्वत रखती हैं।

कायनात

फिल्मों उद्देश्यपरक होती हैं या कहें कि समाज का आईना होती हैं। अब सबके लिए फिल्में देखना आसान होगा।

रवि जोशी

Posted By: Inextlive