- बिल्हौर स्थित 54 नंबर रेलवे क्रासिंग में स्लिीपर चेंज होने के काम को लेकर रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा जीटी रोड का यातायात

KANPUR। बिल्हौर स्थित रेलवे क्रासिंग में फ्राइडे को स्लीपर चेंज होने की वजह से फ्राइडे की देर रात 12 बजे से सैटरडे की सुबह 6 बजे तक जीरी रोड का यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिल्हौर स्थित 54 नंबर रेलवे क्रासिंग जहां जीटी रोड व रेलवे ट्रैक क्रास होता है। वहां पर स्लीपर चेंज करने का काम किया जाएगा। काम के दौरान जीटी रोड का यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार के मुताबिक जीटी रोड ब्लॉक के दौरान भारी वाहनों को सड़क किनारे पार्क करा दिया जाएगा।

सैटरडे सुबह भी जाम का करना पड़ेगा सामना

रेलवे क्रासिंग में मेंटीनेंस काम होने की वजह से फ्राइडे की रात 12 बजे से सैटरडे की सुबह 6 बजे तक जीटी रोड का यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसकी वजह से राहगीरों को सैटरडे की सुबह भी तीन से चार घंटे के लिए भयंकर जाम का सामना कर पड़ सकता है। क्योंकि छह घंटे के लिए दोनों ओर के वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive