- राज्यसभा चुनाव में राजा भैया के वोट पर बोले सपा प्रमुख अखिलेश

- आजम का किया बचाव, सरकार पर बदनाम करने का लगाया आरोप

LUCKNOW : राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' की भूमिका को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'लगता तो नहीं हैं कि वह (राजा भैया) हमारे साथ हैं। यह भी नहीं लगता कि उनका वोट मिला। अगर यह सूचना सही है और सहयोग नहीं मिला तो ट्वीट डिलीट करना भी सही है। कम से कम कोई बात साफ तो हो। आप हमारे साथ हैं, तो साथ हैं। खिलाफ हैं तो दूर रहिए हम से'। वहीं आजम खां पर लगे आरोपों पर बोले कि सरकार कोई नौकरी तो दे नहीं पा रही। जिन्होंने नौकरी दी, उन्हें बदनाम करने में लगी है। सरकार आजम खां की छवि बिगाड़ना चाहती है। जल निगम की भर्तियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

जो बोया जा रहा, वही काटा जाएगा

पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को बदमान करना चाहती है। उनके खिलाफ सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और तमाम एजेंसियों का लगा दिया गया है। जनता सरकार से एक-एक काम का हिसाब लेगी। सरकार की ओर से जो बोया जा रहा है, वही काटा जाएगा। आरोप लगाया कि सरकार के लोग लगातार झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। एक झूठ खत्म नहीं होता, दूसरा झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। सत्ता में आने के बाद आगरा एक्सप्रेस वे से लेकर कई कामों की जांच कराई, कुछ नहीं मिला। कहा कि हम किसी के काम में रोड़ा नहीं अटकाते। बीजेपी सरकार सपा सरकार की योजनाओं में हमेशा रोड़ा अटकाती रही। सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़क हमने बनवाई। अब मुख्यमंत्री उसका उद्घघाटन कर रहे हैं। ये तो बता दें कि मेट्रो के लिए एनओसी क्यों नहीं दी थी। जिन परियोजनाओं का उद्घघाटन मुख्यमंत्री कर रहे हैं, उनका निर्माण कार्य किसने किया।

Posted By: Inextlive