PATNA : विश्वविद्यालयों में गेस्ट लेक्चरर की नियुक्ति की जाएगी। यह फैसला विश्वविद्यालयों के सिलेबस को निर्धारित समय में पूरा करने के मद्देनजर लिया गया है। चांसलर कार्यालय ने इस संबंध में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं। राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने हाल ही में राजभवन में आयोजित एक समीक्षा बैठक में जोर देकर कहा कि एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर का पालन हो और निर्धारित समय पर सिलेबस पूरे किए जाएं और परीक्षा आयोजित की जाए।

15 जुलाई तक मांगा प्रस्ताव

कुलपतियों ने इस दौरान जानकारी दी कि शिक्षकों की कमी की वजह से एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर को समय पर पूरा करने में कठिनाई आ रही है। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए कि प्लस टू स्कूलों की भांति विश्वविद्यालय गेस्ट टीचर की सुविधा ले सकते हैं। जिन विषयों में शिक्षकों की कमी है उन पदों को चिन्हित करते हुए विश्वविद्यालय 15 जुलाई तक राजभवन को प्रस्ताव दे सकते हैं। विश्वविद्यालयों को कहा गया है कि गेस्ट टीचर योग्य होने चाहिए। 29 हजार रुपये तक के मानदेय पर इनकी सेवा ली जा सकेगी। उन्होंने कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालय कानून के मुताबिक जो पद पुराने हो चुके हैं उनके स्थान पर भी विवि नए पद सृजित करें और इसका प्रस्ताव भी राजभवन सचिवालय को 15 जुलाई तक मुहैया कराएं।

Posted By: Inextlive