चौधरी चरण सिंह जिला जेल मेरठ को तोडक़र खूंखार कैदियों ने प्री प्लांड तरीके से भागने की कोशिश की. कैदियों ने जेल के अंदर की दीवार तोड़ डाली और किचेन के कई सिलेंडरों पर आगे लगा दी.


अमूमन सभी बैरकों से कैदी जेल भागकर मुख्य गेट पर आ गए. बंदी रक्षकों और ड्यूटी पर तैनात जेल कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन पर कातिलाना हमला हुआ. मेन गेट की चाभी पाने के लिए भी कर्मचारियों को पीटा गया. जेल में हुए संघर्ष में दो सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई राउंड गोलियां चलायी हैं. कैदियों ने भी पथराव किया. बंदी रक्षकों को बुरी तरह मारा गया है जिसमें करीब तीन दर्जनबंदी रक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए.


सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने बताया कि जेल के सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी के बाद कुछ कैदियों ने उनकी पिटाई कर दी जिसके बाद वहां संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में जेलर और उप जेलर समेत कई पुलिसकर्मी और कैदी घायल हुए जिनको इलाज के लिए भेजा गया है. जिलाधिकारी के अनुसार स्थिति को काबू में करने की कोशिश जारी है.


सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले जेल के कुछ सुरक्षाकर्मियों ने एक कैदी की पिटाई कर दी थी जिससे कैदी नाराज थे. कल जेल आई पुलिस ने भी कुछ बंदियों की पिटाई की जिससे कैदियों का गुस्सा और भड़क गया. आज सुबह इसी बात को लेकर कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को घेरकर उनकी पिटाई कर दी जिससे हालात बिगड़ गए.

Posted By: Kushal Mishra