- कवि गुरु की जयंती पर आयोजित हुए विविध प्रोग्राम

- मूर्ति पर माल्यार्पण करके लोगों ने प्रकट की कृतज्ञता

ALLAHABAD: अपनी कालजयी रचनाओं से समाज को दिशा देने वाले गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर की क्भ्भ्वीं जयंती पर सैटरडे को कई आयोजन हुए। बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। एसोसिएशन के मेंबर्स के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक, शिक्षण संस्थाओं के लोगों ने रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वरवितान म्यूजिक सोसाइटी, सूरश्री पूर्णिमा सम्मेलनी, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन व टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्राएं व टीचर्स शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित सभा के दौरान गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा किए गए कार्यो व उनके साहित्य व संगीत पर चर्चा की गई।

फिल्मों का प्रदर्शन

जगत तारन एजूकेशन सोसायटी की ओर से आयोजित टैगोर जयंती कार्यक्रम के मौके पर बीएससीए द्वारा फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जो रवीन्द्र नाथ टैगोर की रचनाओं पर आधारित रही। फिल्म का निर्देशन फेमस फिल्म डायरेक्टर सत्यजीत रे द्वारा की गई थी। फिल्म में महिलाओं के उत्थान की कई कहानियों के बेहद शानदार तरीके से दर्शाई गई थी। फिल्म प्रदर्शन के बाद संजीव चन्दा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बाबुल भट्टाचार्य ने किया।

Posted By: Inextlive