-हज सेवा समिति केंद्र सरकार से की मांग

>

BAREILLY :

बरेली हज सेवा समिति की संडे को एक बैठक सिविल लाइन स्थित आवास विकास कॉलोनी कैम्प कार्यालय पर बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हाजी अताउर्रहमान की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि 2019 की हज यात्रा शुरू होने जा रही है, इसमें बरेली मण्डल से 1854 हज यात्रियों का जाना भी तय है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया को हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हज सफर को सस्ता करना चाहिए। पहली किस्त 81 हजार रुपए की है और दूसरी किस्त 1 लाख 20 हजार रुपये रखी गई और तीसरी किस्त की अभी रकम तय नहीं है। इसी तीसरी किस्त को आसान रखा जाए ताकि हज यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

भेजें फीस रसीद

हज यात्री अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और फीस रसीद राज्य हज कमेटी को 5 फरवरी तक भेज दें। हज कमेटी ने लॉटरी में चयनित होने वाले आजमीन के हज खर्च की पहली व दूसरी किस्त जमा करने की तिथियों की घोषित कर दी है। 81 हजार रुपये की पहली किश्त 18 जनवरी से 5 फरवरी तक और 1,20,000 की दूसरी किश्त 20 मार्च तक जमा करनी है। बरेली हज सेवा समिति की तरफ से बताया गया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिये मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने की व्यवस्था बिहारमान नगला पीलीभीत रोड स्थित अमीन क्लीनिक पर डॉ। शमीम अहमद खां से मिलकर आजमीन ए हज 2019 के लिये अपना मेडिकल बनवा सकते हैं।

Posted By: Inextlive