-नई गाइड में 17 नवम्बर 2018 तक बने पासपोर्ट धारक ही कर सकेंगे आवेदन

-पहली किस्त 81 हजार रुपए अनुमानित, दिसंबर तक करनी होगी जमा

bareilly@inext.co.in
BAREILLY: हज जाने के लिए थर्सडे से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदक को 300 सौ रुपए आवेदन के साथ हज कमेटी के बैंक अकाउंट ने जमा करने होंगे। 5 लोग एक ही पे इन स्लिप में एक साथ रुपए जमा कर सकते हैं। यह बात हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2019 में जारी कर बताया है। यह जानकारी हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने दी।

 

17 नवम्बर तक आवेदन

हज पर जाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in hajcommittee.gov.in पर फॉर्म का प्रारूप अपलोड कर दिया गया है। इस बार आवेदकों को हज यात्रा के फॉर्म व हज गाइड ऑनलाइन डाउनलोड करनी होगी। क्7 नवंबर 2018 तक बने पासपोर्ट धारक ही आवेदन कर सकेंगे। जिनकी वैधता 31 जनवरी 2020 तक होनी आवश्यक है। जबकि ख्ख् अक्टूबर से स्टेट हज कमेटी ऑफिस में ऑफलाइन फार्म जमा किया जा सकेगा। पिछली बार की तरह इस बार भी महिलाओं को बिना महरम के हज यात्रा पर भेजा जाएगा। बिना महरम के हज जाने वाली महिलाएं चार-चार के ग्रुपमें आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदकों की संख्या निर्धारित कोटे से अधिक हुई तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन लॉटरी निकालकर हज यात्रा 2019 के लिए आवेदकों का चयन किया जाएगा। हज यात्रा के लिए चयनित होने के बाद आवेदकों को हज के कुल खर्च की पहली किस्त के तौर पर 8क् हजार रुपए अनुमानित, दिसंबर तक हज कमेटी के बैंक खाते में जमा कराने होंगे। साथ ही दूसरी और आखिरी किस्त जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में जमा करनी होगी।

1 जुलाई 2019 से होगी रवानगी

हालांकि हज यात्रा 2019 के कुल खर्च की घोषणा बाद में होगी। राजधानी लखनऊ से हज यात्रा की रवानगी का सिलसिला एक जुलाई से शुरू होगा। अंतिम उड़ान तीन अगस्त को रवाना होगी। वर्ष 2019 में दस अगस्त को हज होगा। हज उड़ानों की वापसी 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी, साथ ही चयनित यात्रियों को हज अरकान की ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने कहा कि बरेली हज सेवा समिति ने एक्शन प्लान जारी होते ही आजमीने हज की सेवा के लिए रोडवेज स्थित हज सेवा ऑफिस पर आजमीने हज ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रजा कहा ने कहा कि 2019 में हज कोटा भी बढ़ाया गया है। इस बार भारत से 1 लाख 80 हजार हाजियों का कोटा किया जा रहा हैं। पिछली साल 1,75,025 हज कोटा रहा था। बरेली हज सेवा समिति ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हेल्पलाइन नम्बर 8476910786 नजमुल एसआई खान और 7055921786 मोहसिन इरशाद से 2019 के हज यात्री सम्पर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive