जाना तो शनिवार को ही मुकर्रर था लेकिन हालात ने मुकद्द हज पर निकले जायरीनों को उड़ान भरने से रोक दिया. लेकिन अल्लाह के बंदों के आगे हालात को माकूल होने में अधिक वक्त नहीं लगा और रविवार को सउदी एयर लाइंस का प्लेन हज यात्रियों को लेकर लाल बहादुर शास्त्री एयर पोर्ट से तकरीबन 1.35 बजे मदीने की ओर उड़ चला. प्लेन पर चढ़ते समय हजयात्रियों के चेहरों की खुशी देखने लायक थी. हर कोई अपने बरसों की तमन्ना पूरी होने पर अल्लाह का शुक्र अदा कर रहा था.


फिर भी 22 घंटे की देरी इन सब के बावजूद हज यात्रियों के पहले जत्थे को मदीने की ओर उडऩे में 22 घंटे की देरी हुई.  बताते चलें कि शनिवार को सउदी अरब एयरलाइंस के प्लेन से हजयात्रियों को  3.20 बजे लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से मदीने की ओर उड़ान भरना था। लेकिन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय एक पक्षी के प्लेन के टकरा जाने की वजह से प्लेन में कुछ टेक्निकल फाल्ट आ गया। इसके चलते उड़ान को कैंसिल कर दिया गया था। सभी जायरीन को सऊदी एयर लाइंस ने कैंटोन्मेंट के होटलों में ठहराने का इंतजाम किया था। रविवार को सुबह 7 से 10.30 बजे तक 6 बसों से होटल से हजयात्री एयरपोर्ट पहुंचे और 1.30 बजे उन्हें लेकर प्लेन ने उड़ान भरी। दुआ कर किया रवाना


 काजी-ए-शहर मौलाना गुलाम यासीन ने रनवे पर सऊदी एयर लाइंस के प्लेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने इससे पहले दुआ की। उन्होंने दुआ में कहा कि या अल्लाह तेरे मेहमान तेरे दरबार में जा रहे हैं अपने मेहमानों की हिफाजत करना या अल्लाह सभी जायरीन का हज कुबूल फरमाना। रविवार को हज पर गये  पहले जत्था में शमिल जायरीनों हज का सफर पूरा कर 22 अक्टूबर को वापस आएंगे। दूसरा जत्था भी मदीना रवाना

हजयात्रियों के दूसरा जत्था भी रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मदीना की ओर उड़ा.  लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से एयर लाइंस का प्लेन  4.20 बजे मदीना के लिए रवाना हुआ। दूसरे जत्थे में 266 जायरीन शामिल है। ये जायरीन 23 अक्टूबर को वापस आएंगे। दूसरे जत्थे में 137 पुरुष व 129 महिलाएं हैं। दूसरे जत्थे में शामिल जायरीन वाराणसी - 32 इलाहाबाद - 35 महाराजगंज- 28आजमगढ़ -49  चंदौली- 6देवरिया -21 गाजीपुर -21 गोरखपुर -12,जौनपुर -11 कौशाम्बी -31 महाराजगंज- 28 मऊ -14मिर्जापुर- 2 संत रविदास नगर- 4

Posted By: Inextlive