KANPUR: अब हज/उमरा और सऊदी अरब जाने वाले अफराद और मुसाफिरों को अपने साथ नगद फॉरेन करेंसी ले जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. उनकी सहूलियत के लिए पहली बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ‘विश्व यात्रा कार्ड’ लॉन्च किया है. अभी तक यह कार्ड 8 फॉरेन करेंसीज में अवेलेबल था. रियाल करेंसी में इसे पहली बार लॉन्च किया गया है. इस कार्ड के जरिए फॉरेन में कहीं भी एटीएम से वहां की करेंसी निकाली जा सकती है. वहां शॉपिंग का पेमेंट भी इसी कार्ड से किया जा सकेगा. ऑन डिमांड एक कार्ड के साथ दो एक्स्ट्रा कार्ड भी लिये जा सकते हैं. जरूरत पडऩे पर इस कार्ड को बैंक की मॉल रोड स्थित एनआरआई सेल में बने स्पेशल काउंटर से रिचार्ज भी करवाया जा सकता है.


750 रियाल से ज्यादा की रकम


एसबीआई व जिला हज कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में ऑर्गनाइज मीडिया ब्रीफिंग में विश्व यात्रा कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। बैंक के एजीएम अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि हज जायरीनों को यह सुविधा सिर्फ एसबीआई में अवेलेबल है। इस कार्ड में 750 रियाल या इससे ज्यादा की रकम ले जायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि ज्यादा अक्सर विदेश में पैसों की ज्यादा जरूरत पड़ जाती है। जेब कटने या सामान चोरी होने का भी डर रहता है, जोकि जायरीनों के लिए काफी प्रॉब्लमेटिक होता है। इस कार्ड को इश्यू करवाने के बाद ऐसी प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ेगी। इसे किसी भी एटीएम कार्ड की तरह पिन कोड डालकर करेंसी विड्रॉ करी जा सकती है। कार्ड में सऊदी रियाल नॉमिनल कॉस्ट पर रिचार्ज किया जाता है। बैंक से इस कार्ड को इश्यू करवाने की फीस 112 रूपए है। कार्ड बनवाने के लिए पासपोर्ट की फोटोकॉपी और हज रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ मेन ब्रांच की एनआरआई सेल में जमा करना होगा। सेल में खुला काउंटर

विश्व यात्रा कार्ड अभी तक यूएस, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर समेत आठ कंट्रीज के लिए अवेलेबल था। जायरीनों के लिए रियाल में इसे पहली बार लॉन्च किया गया है। जायरीन अपनी जरूरत के हिसाब से विदेश से कार्ड को रिचार्ज भी करवा सकते हैं। एनआरआई सेल के एजीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि रिचार्ज सुविधा के लिए एनआरआई सेल में ही एक स्पेशल काउंटर ओपन किया गया है। विदेश से टॉल-फ्री नंबर 080-26599990 पर कॉल करके या जायरीन का कोई फैमिली मेम्बर यहां आकर अपना कार्ड रिचार्ज करवा सकता है। विश्व यात्रा कार्ड से अरब में किसी भी एटीएम से रियाल करेंसी विड्रॉ की जा सकती है। किसी भी दुकान, होटल व अन्य कारोबार के बाबत भी पेमेंट की जा सकती है। हज संबंधी पैसा जमा करने के लिए नेट से हज की साइट पर अपने हज कवर नंबर को डाल कर बकाया रकम की पे-इन-स्लिप कम्प्यूटर से डाउनलोड  कर रकम के साथ बैंक में जमा कर सकता है। इस मौके पर हज ट्रेनर हाजी नईमुद्दीन, शारिक अलवी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive