आई नेक्स्ट ने किया था मेडिकल कॉलेज इंस्पेक्शन का खुलासा

KANPUR: ट्रामा सेंटर के लिए फंड लेना था तो हैलट इमरजेंसी में बंद पड़ी सुविधाएं रातोंरात शुरु कर दी गई । लेकिन वेडनेसडे को इंस्पेक्शन के बाद गुरुवार को वह सारी सुविधाएं फिर बंद हो गई। कथित ट्रामा सेंटर से मरीज भी वापस उनके वार्डो में शिफ्ट कर दिए गए और ओटी में भी सन्नाटा हो गया।

गुरुवार सुबह हैलट इमरजेंसी के जो ब्लॉक इंस्पेक्शन के लिए खोले गए थे वह बंद मिले। मरीज भी गायब थे। एक दिन पहले जिस ओटी में पेशेंट्स के ऑपरेशन हुए वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। वहां मौजूद नर्स से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इमरजेंसी केसों के लिए ओटी शुरु है लेकिन रुटीन आपरेशन जीओटी पीओपी वार्ड में बने ओटी में ही हो रहे हैं। एक ब्लॉक में ताला लगा था और जिस ब्लॉक में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। वह भी खाली पड़ा था। वहीं इस बारे में अस्पताल के अधिकारियों से बात की गई तो पहले तो अधिकारियों ने टालने वाले जवाब दिए। लेकिन बाद में स्टॉफ और संसाधनों की कमी का हवाला दिया।

> Posted By: Inextlive