इजराइल और फिलिस्‍तीन के बीच गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष के बीच मिस्र ने संघर्ष विराम का प्रस्‍ताव रखा है जिसे हमास ने ठुकरा दिया है. हमास ने कहा कि किसी समझौते पर पहुंचे बिना संघर्ष विराम मु‍मकिन नही है.


हमास ने ठुकराया मिस्र का प्रस्तावमिस्र ने गाजा पट्टी में जारी खूनी संघर्ष को रोकने के लिए हमास और इजराइल के सामने संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है. हमास आंदोलन के आर्मड ग्रुप अल-कस्सम ब्रिगेड्स ने कहा है कि किसी समझौते तक पहुंचे बिना संघर्ष विराम मुमकिन नहीं है.  वहीं इस्राइल ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है. इसके साथ ही हमास के प्रवक्ता अबु जूहरी ने कहा कि उन्हें आधिकारिक तौर पर इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. क्या प्रस्ताव रखा मिस्र ने


एक समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार हमास के स्पोक्स पर्सन सामी अबु जूहरी ने कहा, "हम किसी समझौते तक पहुंचने से पहले संघर्ष विराम को खारिज करते हैं". इस मामले में मिस्र ने प्रस्ताव रखा था कि इजराइल और हमास पहले गाजा पट्टी में संघर्ष समाप्त करें और इसके बाद मिस्र की राजधानी काहिरा में विस्तृत समझौते के लिए मुलाकात करना तय करे. इस प्रस्ताव पर हमास के प्रवक्ता ने कहा कि अगर संघर्ष विराम प्रस्ताव की बातें सही है तो यह अधीनता का प्रस्ताव है और हम इसे पूरी तरह से नकारते हैं. अब तक मरे 187 लोग

बीती 8 जुलाई से जारी संघर्ष में अब तक 187 लोगों की जान गई है और 1390 लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही इजराइल की बमबारी में 250 मकान नष्ट हुए हैं जिससे लगभग 2000 लोग बेघर हो चुके हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra