Varanasi: वैसे तो आपने पब्लिक पर प्रशासन का हथौड़ा चलने की कई खबरें पढ़ी होंगी लेकिन सरकारी दफ्तर में एक कर्मचारी की ओर से अपने ही सहयोगी को हथौड़े से मारकर घायल किए जाने की घटना पहली बार सामने आई है. डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर स्थित विकास भवन में ये घटना हुई. यहां फोर्थ फ्लोर पर पशुपालन विभाग में सोमवार को सुबह उप निदेशक दफ्तर में तैनात प्रगणक जयप्रकाश सिंह ने यहीं स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार सिंह के सिर पर हथौड़ी से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.


हॉस्पिटल में हैं admitविकास भवन के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दफ्तर से कुछ माह पहले ही प्रगणक पद पर प्रमोशन पाकर जयप्रकाश सिंह ने अर्दली बाजार स्थित उप निदेशक (पशुपालन) दफ्तर में काम संभाला था। दफ्तर के लोगों के मुताबिक सीएमओ दफ्तर के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार सिंह व जय प्रकाश सिंह की आपस में खूब जमती थी लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों में  किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। अचानक हुई घटना


सोमवार को सभी बड़े अफसर मैदागिन गए हुए थे। अफसरों के न रहने पर कर्मचारी हॉल में बैठकर गप्पेबाजी कर रहे थे। इसी बीच वरिष्ठ सहायक विनोद सिंह उठे और अपने कमरे में चले गए। कुछ ही देर बाद प्रगणक जय प्रकाश सिंह भी उनके कमरे में जा पहुंचे और हथौड़ी निकाल पीछे से विनोद के सिर पर कई वार कर दिए। इससे खून से लथपथ हुए विनोद चीखते चिल्लाते गैलरी की ओर भागे। चीख सुन विकास भवन में मौजूद अन्य कर्मचारी विनोद कुमार के बचाव में आ गए।मुकदमा दर्ज, हमलावर गिरफ्तार

 विनोद पर हमला करने वाले जयप्रकाश को वहां मौजूद लोगों ने खून से सनी हथौड़ी संग पकड़ा लेकिन जयप्रकाश ने खुद अपने को कचहरी पुलिस के हवाले कर दिया। राजातालाब-रोहनियां के टोडापुर गांव के रहने वाले घायल वरिष्ठ सहायक विनोद सिंह के भाई संजय सिंह की तहरीर पर कैंट थाने में प्रगणक जयप्रकाश सिंह, बरसठी, जौनपुर के खिलाफ आइपीसी की धारा 408 के तहत मुकदमा दर्ज कर जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल विनोद कुमार का इलाज महमूरगंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी है।

Posted By: Inextlive