गंगा स्वच्छता अभियान पर और बल देने के लिए गंगोत्री से गोमुख तक 20 दिव्यांग पैदल यात्रा पर निकले...


dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: एनवायरनमेंट संरक्षण व गंगा स्वच्छता के लिए पब्लिक अवेयरनेस को लेकर 20 सदस्यीय दिव्यांगों का दल गंगोत्री से गोमुख तक पैदल यात्रा करेगा. संडे को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दल को यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दल मंडे को गंगोत्री से गोमुख के लिए रवाना होगा. जबकि 4 जून को वहां से कूड़ा कलेक्ट कर वापस गंगोत्री लाैटेगा.2 से 6 जून तक चलेगा अभियान
नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति दिव्यांगजन प्रेरणा -2019 के बैनर तले एनवायरनमेंट संरक्षण व गंगा स्वच्छता के लिए एक साहसिक एवं जन जागरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है. अभियान संडे दो जून से छह जून तक जारी रहेगा. दिव्यांग यात्रा दल समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नौटियाल के नेतृत्व में अपने आर्टिफिशियल पांव की सहायता से गंगोत्री से गोमुख तक की पैदल यात्रा करेगा. यात्रा के दौरान दल राज्य में एनवायरनमेंट संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता, योग व प्राणायाम का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगा. दल में दिव्यांग राजेंद्र सिंह तंवर, सुरजन सिंह, दिनेश सिंह, लक्ष्मी प्रसाद बहुगुणा, नंदन सिंह, पंकज सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन बहुगुणा, राजीव शर्मा, अशोक पाल शामिल हैं. इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ,गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष अनुकृति गुसाई आदि मौजूद रहे.

Posted By: Ravi Pal