झूंसी के इब्राहिमपुर हेतापट्टी में हुई घटना, मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

PRAYAGRAJ: झूंसी के इब्राहिमपुर हेतापट्टी में दहेज के लिए एक महिला को ससुरालियों ने मौत के घाट उतार दिया. ऐन होली के दिन गुरुवार सुबह हुई घटना की खबर सुनते ही मायके वाले मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दिए. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चार साल पहले हुई थी शादी

हेतापट्टी गांव निवासी संदीप भारतीया की शादी आरती से 2015 में हुई थी. विवाह बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया. मायके वालों का आरोप है कि दहेज को लेकर ससुरालीजन उसे आए दिन प्रताडि़त किया करते थे. गुरुवार सुबह उन्हें खबर मिली कि आरती ने खुद को आग लगा लिया है. वह मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. ससुराल के कई लोग घर छोड़ कर फरार हो गए थे. यह भी तोहमत लगाया कि दहेज के लिए उसे जला कर मार डाला गया. मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत करीब पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. झूंसी पुलिस ने बताया कि दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज है. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Posted By: Vijay Pandey