आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पं. राजीव शर्मा से कि हनुमान जी की पूजा के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

राम भक्त हनुमान और शिव अवतार के जन्मदिवस पर उनकी पूजा में विशेष सावधानियां रखनी चाहिए। अगर आप इन सावधानियों को बरतेंगे तो आपको हनुमान जी की पूजा का विशेष और शीघ्र लाभ प्राप्त होगा।    

आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पं. राजीव शर्मा से कि हनुमान जी की पूजा के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।  

1. हनुमान जी की उपासना में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना आवश्यक है।

2. हनुमान जी की मूर्ति को जल से एवं पंचामृत से स्नान कराने के बाद सिन्दूर में तिल के तेल को मिलाकर पूरे शरीर पर लगाना चाहिए, इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

3. हनुमानजी को लाल पुष्प प्रिय हैं, अतः ऐसे पुष्पों को ही चढ़ाना चाहिए।

4. नैवेद्य में गुड़ और गेहूं की रोटी का चूरमा आदि चढ़ाना चाहिए।

5. हनुमान जी की उपासना में चरणामृत का विधान नहीं है।

6. हनुमान जी की उपासना में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके साधक को मंत्र जाप करना चाहिए।

7. पवनपुत्र हनुमान जी को जो भी प्रसाद चढ़ाया जाए, वह शुद्ध घी में शुद्धतापूर्वक बना होना चाहिए।

8. यदि मंगलवार से हनुमान उपासना प्रारम्भ की जाए, तो विशेष अनुकूल होती है। इस बार यह विशेष योग 04 मई 2019 शनिवारी अमावस्या पर होगा।

हनुमान जयंती: इतने वर्षों पूर्व जन्मे थे राम भक्त हनुमान, व्रत-पूजा से कष्टों का होगा निवारण

मंगलवार को करें ये 9 काम, नहीं मंडराएगा आसपास कोई खतरा

Posted By: Kartikeya Tiwari