ALLAHABAD: स्टेशन चौराहे के प्राचीन सिद्धपीठ श्रीहनुमान मंदिर परिसर पर शुक्रवार को लीडर रोड, काटजू व नुरुल्लाह रोड के निवासियों की बैठक हुई। इसमें एडीए के ध्वस्तीकरण का विरोध किया गया। कहा गया कि प्राचीन मंदिर में सैकड़ों वर्षो से पूजा पाठ, कीर्तन, भजन होता आ रहा है और यही कारण है कि एडीए को इसे ध्वस्त नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन होगा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक लालचंद्र गुप्ता व बड़ी स्टेशन व्यापार मंडल स्टेशन चौराहा व नवयुवक संघ बड़ी स्टेशन के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे। जिसमें आनंद कुमार, हरीमोहन गुप्ता, देवेंद्र सिंह, रवि जायसवाल, अश्वनी कुमार केसरवानी, दिलीप, विशाल गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

मकान जमींदोज होने का खतरा

नयापुरा स्टेनली रोड की रहने वाली सुषमा सरोज ने डीएम को पत्र देकर मकान गिरने का खतरा जताया है। उनका कहना है कि उनके पुश्तैनी को बिना पूर्व सूचना के सेना द्वारा बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर नाले को पाट दिया गया। इससे जल निकासी की समस्या उपन्न हो गई। बाद में नगर निगम ने समाधान करते हुए शिकायतकर्ता की मकान की ओर तीस फिट अंदर नाला खोद दिया। फिलहाल नाले की बलुई मिट्टी बहने से प्रार्थी का मकान जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया है। इस मामले में डीएम ने नगर निगम को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Posted By: Inextlive