आज प्रोडयूसर डायरेक्टर प्रकाश झा का 60th बर्थडे है. इन दिनों वो अपनी लेटेस्ट फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं. आइए जानते हैं प्रकाश की लाइफ के कुछ अनजाने फैक्टस......


बिहार के चम्पारन में जन्मे प्रकाश झा की कहानी कुछ डिफरेंट हैउनकी स्कूलिंग कोडरमा डिस्ट्रिक्ट के सैनिक स्कूल तिलाया और बोकारो स्टील सिटी के केंद्रीय विद्यालय झारखंड में हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स किया। इसके बाद उन्होंने डिसाइड किया कि वो पेंटर बनेंगे और जेजे कॉलेज ऑफ आर्टस में एडमीशन लेने मुंबई आ गए। मुंबई में उन्होंने फिल्म धर्मा की शूटिंग होते हुए देखी और डिसाइड किया वे फिल्म मेकिंग करेंगे और इसलिए उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलिवीजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडिटिंग कोर्स करने के लिए एडमीशन ले लिया। कोर्स के बीच में ही स्टूडेंट एजिटेशन की वजह से इंस्टीट्यूट कुछ दिन के लिए बंद हो गया और वो फिर मुबई आ गए और फिर कभी वापस नहीं गए। 


कोर्स अधूरा छोड़ने के बावजूद उन्होंने अपना फिल्म मेकिंग का सपना नहीं छोड़ा और 1974 में अपनी फर्स्ट डॉक्युमेंटरी अंडर द ब्लू बनायी और यह सिलसिला फिर नहीं रुका। प्रकाश झा ने अब तक 25 डॉक्यूडमेंटरी, दो टीवी फीचर्स, तीन टीवी सीरियल और नाइन फीचर फिल्म्स बनायी हैं। 

प्रकाश झा को अब तक एट नेशनल फिल्म  अवॉर्ड, तीन फिल्म फेयर अवार्ड और दो स्क्रीन अवार्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा भी उन्हें कई दूसरे अवाडर्स भी मिले हैं। National Film Awards•    1984: National Film Award for Best Non-Feature Film: Faces After The Storm (1984)•    1985: National Film Award for Best Feature Film: Damul (1985)•    1987: National Film Award for Best Arts/Cultural Film: Kudiattam•    1988: National Film Award for Best Costume Design: Parinati•    1988: National Film Award for Best Industrial Documentary: Looking Back•    2002: National Film Award for Best Non-Feature Film: Sonal•    2004: National Film Award for Best Film on Other Social Issues: Gangaajal (2003)•    2006: National Film Award for Best Screenplay: Apaharan (2005)Filmfare Awards•    1983: Best Documentary of the year: Faces After The Storm (1983)•    1985: Filmfare Critics Award for Best Movie: Damul (1985)•    2006:Filmfare Best Dialogue Award: Apaharan (2005)Star Screen Awards•    2005: Star Screen Best Screenplay Award: Apaharan•    2011: Star Screen Best Screenplay Award: RaajneetiOther Awards•    1983: International Film Festival of India, Special Jury Award: Faces After The Storm•    1984: All India Film Awards Association, Best Director: Hip Hip Hurray•    1986: Baba Saheb Ambedkar Award, Social Understanding•    1998: Screen Cinema Award, Best Dialogue: Mrityudand

•    1998: Screen Cinema Award, Best Screenplay: Mrityudand•    1998: Zee Cine Award, Best Dialogue: Mrityudand •    1998: Zee Cine Award, Best Director: Mrityudand •    1998: Sansui Film Awards, Best Film (Critics Choice): Mrityudand प्रकाश झा ने फेमस एक्ट्रेस दीप्ती नवल से मैरिज की और इन दोनों ने एक डॉटर दिशा को अडॉप्ट किया, हांलाकि अब दीप्ती और प्रकाश एक साथ नहीं रहते। प्रकाश झा ने 2004 और 2009 में दो बार चम्पारन और वेस्ट चंपारन से लोकसभा का इलेक्शन लड़ा और हार गए। पर आज भी सोशल कॉज के लिए बिहार से जुड़े हुए हैं। प्रकाश एक अनुभूति नाम की सोशल ऑग्रेनाइजेशन भी रन करते है। प्रकाश झा का अपना प्रोडेक्शन हाउस भी है। फिलहाल सत्याग्रह में बिजी प्रकाश झा की फिल्म राजनीति, गंगाजल और मृत्युदंड को काफी अप्रीशिएशन मिला और यह फिल्में कामर्शियली भी सक्सेजफुल रहीं। आने वाले दिनों में प्रकाश राजनीति 2 और गंगाजल 2 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सत्याग्रह 23 अगस्त को रिलीज होनी है।

Posted By: Inextlive