हैप्‍पी बर्थडे Adobe Photoshop जी हां कंप्‍यूटर की दुनिया में एक मशहूर एप्‍लीकेशन Adobe Photoshop आज 25 साल का हो गया है. इन 25 सालों में Adobe Photoshop ने पूरी दुनिया में अपनी मजबूत छाप छोड़ी हैं. खासकर मीडिया की दुनिया तो आज इसके बगैर अधूरी समझी जाती है.

दुनिया में एक जरूरी एप्‍लीकेशन बन चुका
आज Adobe Photoshop के परिचय से शायद ही कोई अंजान हो. आज ग्राफिक, ऐनिमेशन और मीडिया इंडस्ट्री में Adobe Photoshop के बगैर शायद ही कुछ हो सके. आज यह इनका एक अभिन्‍न अंग बन गया है. Adobe Photoshop की मदद से किसी भी पिक्‍चर को अपने मन मुताबिक तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा इसकी मदद से बेसिक एडिटिंग, मास्किंग, कलर फिलिंग, फिल्टर्स, टेक्स्ट, अजस्टमेंट लेअर्स और कलर रेंज बहुत कुछ किया जाता है. जिससे मीडिया के अलावा यह वेब और फिल्‍मी दुनिया का बेस हो गया है. जिससे यह साफ है कि कभी एक साधारण तरीके से शुरू हुआ एप्‍लीकेशन आज पूरी दुनिया की जरूरत बन गया है. सबसे खास बात तो यह है कि इस एप्‍लीकेशन के अब कई वर्सन भी लॉन्‍च हो चुके हैं.


1990 में उन्‍हें एक बड़ी उपलब्‍िध हासिल
जानकारी के मुताबिक थॉमस नॉल ने 1987 में पिक्‍सेल इमेजिंग प्रोग्राम को डेवलेप किया और उन्‍होंने ने उसे डिस्‍प्‍ले नाम दिया. हालांकि यह बहुत ही साधारण सा प्रोग्राम था, जिसमें सिर्फ साधारण पिक्‍चर ही ब्‍लैक और व्‍हाइट मॉनीटर पर दिखायी देते थे. धीरे धीरे उनके भाई जॉन नॉल ने इसमे और फीचर्स का अविष्‍कार करना शुरू किया और इसमें उन्‍हें जोड़ा. उनका मकसद था इसे डिजिटल बनाने का और वह इस दिशा में पूरी कोशिश से लगे रहे. वह 1989 में डिजिटल तरीके से इमेज बनाने की दिशा में उन्‍हें कुछ संभावनाएं दिखी. इसके बाद 1990 में उन्‍हें एक बड़ी उपलब्‍िध हासिल हुई. उन्‍होंने इस एडोव फोटोशॉप के पहले वर्सन का अविष्‍कार किया और उसे लॉन्‍च कर दिया. धीरे धीरे आज फोटोशॉप एक महत्‍वपूर्ण एप्‍लीकेशन बन गया.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh