एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्डकप जीता था। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा रहे थे जिन्होंने आखिरी ओवर में भारत को जितवाया। जोगिंदर आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। आइए जानें उनके करियर से जुड़ी रोचक बातें...


कानपुर। 23 अक्टूबर 1983 को रोहतक में जन्में जोगिंदर शर्मा आज 35 साल के हो गए। जोगिंदर ने अपना करियर बतौर क्रिकेटर शुरु किया था मगर अब वह पुलिस की नौकरी कर रहे हैं। टीम में जगह नहीं मिल पाने के कारण जोगिंदर ने हरियाणा पुलिस ज्वॉइन कर ली। जोगिंदर को 2007 वर्ल्डकप का हीरो माना जाता है, अगर आखिरी ओवर में जोगिंदर पाक बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को आउट न करते तो भारत शायद वर्ल्डकप न जीत पाता। खैर यह जोगिंदर का आखिरी मैच भी साबित हुआ, उसके बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई। कुछ साल तक घरेलू क्रिकेट खेल जोगिंदर ने टीम में वापसी की आस रखी जब उन्हें कोई उम्मीद नजर नहीं आई तो क्रिकेट छोड़ पुलिस की नौकरी करने लगे।धोनी के साथ किया था डेब्यू


क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, जोगिंदर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2004 में की थी। उस वक्त भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी। यह वो दौरा था जब टीम में नए खिलाड़ियों को चुना गया। जोगिंदर और एमएस धोनी को इस मैच में साथ-साथ डेब्यू करने का मौका मिला, खैर माही तो अभी तक खेल रहे मगर जोगिंदर जल्द ही टीम से बाहर हो गए।

सिर्फ 8 इंटरनेशनल मैच खेलेजोगिंदर का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 3 साल चला। 2004 में पहला मैच खेलने के बाद 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला। इस दौरान जोगिंदर को सिर्फ 4 वनडे मैच खेलने को मिले जिसमें उनके नाम सिर्फ 1 विकेट दर्ज हुआ। अब टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो 2007 आईसीसी वर्ल्डकप में 4 मैच के अलावा उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिली, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में जोगिंदर ने 21 गेंदों में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जब उन्होंने मिस्बाह को आउट किया तो रातों-रात लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के चहेते बन गए। हालांकि बाद में वह गुमनामी के अंधेरे में खो गए।हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनातक्रिकेट छोड़ने के बाद जोगिंदर ने हरियाणा पुलिस ज्वॉइन कर ली। यहां वह डीएसपी पद पर तैनात हैं। जोगिंदर के इंस्टाग्राम पर उनकी वर्दी वाली तमाम तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari