फिल्म फैशन से अपना बॉलिवुड डेब्यु करके अपनी आइडेंटिटी बनाने वाली एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे का आज बर्थ डे है. मुग्धा की लाइफ स्टोरी कोई फेरी टेल नहीं है बल्कि सच्चाई की जमीन पर खड़ी है.


आइए आपको सुनाते हैं 'फैशन' की 'जेल' में 'सत्याग्रह' करने वाली एक 'हिरोइन' की कहानी. पुणे की एक स्मॉल मिडिल क्लास फेमिली में 26 जुलाई 1986 को जन्मी मुग्धा गोडसे ने फिल्म 'फैशन' से अपना बॉलिवुड डेब्यु किया. इससे पहले मुग्धा एक सक्सेजफुल मॉडल रह चुकी हैं. वो 2004 में फैमिना मिस इंडिया की सेमी फाइनलिस्ट रही है. मुग्धा गोडसे ने अब तक करीब 11 फिल्में की हैं और उन्होंने टीवी रियल्टी शो 'खतरों के खिलाड़ी: फियर फैक्टर' के पिछले सीजन में भी पार्टिसिपेट किया है. मुग्धा ने मराठी रियल्टी शो 'मराठी पॉल पडते पुढे' में जज की रिस्पांसिबिलिटी भी संभाली है. 


मुग्धा  ने इस मुकाम तक आने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. बॉलिवुड सेलिब्रिटी बनने से पहले उन्होंने एक बतौर सेल्स गर्ल ऑयल सेल भी किया जिसके लिए उन्हें  करीब 100 रुपए परडे के हिसाब से मिलते थे. इसके बाद उन्होंने एक लोकल ब्यूटी कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जिम ज्वाइन किया. 2002 में उन्होंने ग्लैडरेस मेगा मॉडल हंट जीता. 2004 में जब वो फैमिना मिस इंडिया की सेमी फाइनलिस्ट बनी तो उन्हें मिस परफेक्ट टेन का टाइटिल दिया गया. 

इसके बाद बॉलिवुड में एंट्री करने से पहले उन्होंने मॉडलिंग को करियर के तौर पर फॉलो किया और डिफरेंट फैशन शोज में रैंप वॉक करने के अलावा कई कमर्शियल्स के लिए एड शूट के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. मुग्धा को सबसे ज्यादा पाप्युलैरिटी एयर टेल के एड में शाहरुख खान के साथ काम करने पर मिली. इसके अलावा उनका क्लोज अप का कमर्शियल भी काफी फेमस हुआ था.  अपने शुरूआती दिनों में मुग्धा की स्कूलिंग पुणे के ही एक मराठी मीडियम के स्कूल नूतन मराठी विद्यालय से हुई इसके बाद उन्होंने मराठा मित्र मंडल कॉलेज ऑफ कॉमर्स पुणे से अपनी बीकाम की डिग्री हासिल की.   Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth