भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। आगे आने वाला वर्ष उनके क्रिकेट करियर के लिए कैसा रहेगा? इसके बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट।

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ सुरेश रैना आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 नवंबर 1986 को दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ। ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट अंक ज्योतिष के आधार पर बता रहे हैं कि आने वाला वर्ष उनके लिए कैसा रहेगा?  

अपने कामों से दूसरों पर डालते हैं प्रभाव

अंक ज्योतिष के अनुसार, इनकी जन्मांक की यौगिक संख्या-35 तथा एकल संख्या-8 है। वहीं, नामांक की यौगिक संख्या-34 तथा एकल संख्या-7 है। सात संख्या का प्रतिनिधित्व वरुण एवं उनके मित्र चन्द्रमा करते हैं। नाम से इनकी राशि कुंभ है, जिसका राशि शनि है। अतः जन्मांक एवं नामांक संख्या में परस्पर विरोधाभास होने के कारण यद्यपि अधिकारी इन्हें आमतौर पर पसंद नहीं करते, किन्तु जन्मांक आठ होने के कारण इनमें अपना कर्मगत प्रभाव दूसरों पर डालने की अद्भुत क्षमता है।

विश्वकप के लिए टीम इंडिया में चयन संभव


8 का अंक शनि ग्रह का प्रतीक है, जो इनकी राशि का स्वामी भी है। इस कारण से प्रायोगिक स्तर पर इनका चयन आगामी विश्वकप में संभव है। आगामी वर्ष में शनि राजा एवं सूर्य के मंत्री पद पर आसीन होने के कारण अनेक उतार-चढ़ाव के बावजूद सुरेश रैना का टीम में चयन की संभावना अधिक है।

ऐसा है इनका व्यक्तित्व

इस अंक के व्यक्ति अपने जीवन में प्रायः गलत एवं अक्षम समझे जाते हैं; किन्तु इनके अंदर व्यक्तित्व की दृढ़ता एवं कर्म की हठधर्मिता होने के कारण ये अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, जो देश-काल एवं विपरीत परिस्थिति में भी विजय प्राप्त करने में सफल होते हैं। इस अंक के व्यक्ति फॉर्मल-लाइफ में विश्वास नहीं रखते, जबकि ये सभी के प्रति उदार ह्रदय रखते हैं। ये आमतौर पर अपनी भावनाओं को उद्घाटित नहीं करते; जबकि दूसरे लोगों को अपनी राय कायम करने के लिए स्वतंत्र छोड़ देते हैं।

बनाएंगे नया विश्व कीर्तिमान 

     

अंक फलित ज्योतिष के अनुसार, 21 दिसम्बर-2018 से 18 अगस्त-2021 के मध्य का समय सुरेश रैना का उत्कर्ष-काल होगा। शनि का आधिपत्य एवं शुक्र की पूर्व दिशा में सबलता होने के कारण सुरेश रैना विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं, तथा इनके द्वारा कोई नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की पूर्ण संभावना ग्रह-गोचर से बनती है।

मई—जुलाई 2019 में कर सकते हैं चमत्कार

व्यावहारिक दृष्टि से इनका नामांक-7 अति भाग्यशाली अंक माना गया है। आगामी समय में सुरेश रैना की कर्मशक्ति, ग्रह-योग एवं इनकी दिव्य चेतना राष्ट्र को अतुलनीय उपहार देने जा रहा है। ग्रह-संचरण की दृष्टि से देखा जाय तो विशेष रूप से 21 मई 2019 से 29 जुलाई 2019 के मध्य इनके द्वारा कोई अप्रत्याशित चमत्कार होगा, जो इन्हें उन्नति के शिखर तक ले जाएगा।         

कुल मिलाकर निष्कर्ष: सुरेश रैना का आगामी वर्ष मंगलमय ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड-ईयर होगा। इसको शास्त्रीय शब्दों में कहा जाय तो ग्रह-योग की अनुकूलता के कारण यह कहने में संकोच नहीं होना चाहिए -“यम यम चिंतयते कामम,तम तम प्राप्ति निश्चितम।।

शुभ दिन- सोम, शनि और शुक्रवार।

शुभ रंग- रेड रोज़,ब्लू एवं ब्लैक।                   

शुभ रत्न- कालाहीरा, नीलमणि या रूबी गार्नेट।

रैना की बेटी की बर्थडे पार्टी में जीवा ने किया डांस, धोनी ने गाया - 'हैप्पी बर्थडे टू यू'

IPL के पक्के दोस्त धोनी-रैना की पत्नियां ही नहीं, बेटियां भी हैं एक-दूसरे की सहेली

 

Posted By: Kartikeya Tiwari