-डीएम के समक्ष जिले के 14 भांग के ठेकों की हुई नीलामी

-आबकारी विभाग को मिला तीन करोड़ 41 लाख 80 हजार का राजस्व

Meerut : आबकारी विभाग को गुरुवार को भांग के सरकारी ठेकों की नीलामी में तीन करोड़ 41 लाख 80 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है। मेरठ में सर्वाधिक कीमत का ठेका हापुड़ स्टैंड का नीलाम हुआ है। इस ठेके नीलामी पिछली साल से 21 लाख 20 हजार बढ़कर 67 लाख 50 हजार पहुंच गई। अरविंद कुमार ने प्रतिद्वंद्वी नवीन कुमार को पछाड़कर सर्वाधिक बोली लगाई और इस ठेके पर कब्जा कर लिया।

जमकर लगाई बोली

गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के समीप जनपद के 14 भांग के सरकारी ठेकों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई है। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे ने ठेकों की बोली निर्धारित की और प्रक्रिया का संचालन किया। डीएम पंकज यादव ने सभी आवंटियों को प्रमाणपत्र दिए। एडीएम सिटी एसके दुबे इस दौरान मंच पर थे। प्रक्रिया में आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए ठेकेदार शामिल थे।

दुकान लाइसेंस फीस (लाख में)

गत वर्ष इस वर्ष

नीलगली 10.21 10.41

बुढ़ाना गेट 16.05 22.01

भूमिया का पुल 24.10 32.50

माधवपुरम 18.10 18.20

बागपत स्टैंड 15.80 26.51

सदर मेरठ कैंट 20.51 30.00

कंकरखेड़ा 15.26 15.31

लालकुर्ती 23.85 24.01

हापुड स्टैंड 46.30 67.50

जेल चुंगी 7.00 31.12

टीपी नगर 35.60 36.00

मवाना 15.04 15.10

सरधना 7.00 7.23

परीक्षितगढ़ 27.79 59.00

योग 2,60,57,000 34,18,0000

81 लाख का हुआ इजाफा

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में सभी 14 ठेकों से आबकारी विभाग को 2,60,57,000 रुपये के राजस्व की प्राप्ति बतौर लाइसेंस फीस हुई थी। इस वर्ष यह धनराशि बढ़कर 34,18,0000 हो गई है। विभाग को 81 लाख 23 हजार रुपये बढ़कर मिले हैं। सर्वाधिक बढ़त जेल चुंगी ठेके पर हुई है। सात लाख का ठेका इस साल चार गुना से अधिक करीब 31 लाख में उठा है। सबसे महंगा ठेका हापुड़ अड्डे का है।

Posted By: Inextlive