भारत की ओर से ग्लासगो कॉमनवेल्थ में 63 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीतिका जाखड़ के साथ्‍ा बदसलूकी का मामला सामने आया है. गीतिका के साथ बदसलूकी उनके ही राज्‍य हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में हुई है. गीतिका जाखड़ की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323. 294 व 506 के तहत मामला दर्ज किया.


जान से मारने की दी धमकीहरियाणा पुलिस के मुताबिक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में शाम को बॉस्केटबॉल का मैच चल रहा था. इस मैच में अनेक लड़के और लड़कियां शामिल थे. अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीतिका भी हर दिन की तरह प्रैक्टिस के लिए सेंटर में आईं हुई थी. इसी दौरान वहीं सुनील नामक युवक उनके साथ अश्लील भाषा में अभद्र व्यवहार करने लगा. विरोध करने पर हाथापाई की नौबत आ गयी और उसने गीतिका को जान से मारने की धमकी भी दी.आरोपी की हो रही तलाश
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही सूचना मिली की गीतिका के साथ गिरी सेंटर में मारपीट हो गई है. पुलिस मामले को गंभीरता लेते हुए मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आरोपी भाग निकला था. गीतिका की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मारपीट, बदतमीजी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें सामने आयीं, जिनमें महिला खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले उजागर हुए हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh