- मातृसदन के ब्रह्मचारी दयानंद ने आत्मबोधानंद की हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए वाद कराया दायर

HARIDWAR: मातृसदन ने हरिद्वार के डीएम और ऋषिकेश एम्स के डॉयरेक्टर समेत नौ पर आत्मबोधानंद की हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए वाद दायर किया है। मातृसदन के ब्रह्मचारी दयानंद की ओर से दायर किए गए वाद में सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

हत्या के प्रयास का लगाया आरोप
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार की कोर्ट में मातृसदन के ब्रह्मचारी दयानंद की ओर से दायर किए गए वाद में बताया गया कि पूर्व प्रोफेसर ज्ञानस्वरूप सानंद के निधन के बाद आत्मबोधानंद गंगा रक्षा को लगातार तप कर रहे हैं। वह 24 अक्तूबर से सानंद की तरह केवल नींबू, पानी, नमक और शहद ले रहे हैं, लेकिन उन्हें भी एक साजिश के तहत 11 नवंबर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के डॉ। चंदन मिश्रा की ओर से गलत रिपोर्ट बनाई गई। एम्स में आत्मबोधानंद की हत्या करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन किसी तरह उन्हें मातृसदन लाकर बचाया गया। अब आत्मबोधानंद ठीक हैं और गंगा रक्षा को तप कर रहे हैं। दयानंद ने अब मामले में कोर्ट में वाद दायर कर डीएम दीपक रावत, एम्स डायरेक्टर डॉ। रविकांत, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सीओ स्वप्न किशोर सिंह, डॉ। चंदन मिश्रा समेत एम्स के चार अन्य डॉक्टरों के खिलाफ वाद दायर किया गया है।

Posted By: Inextlive