-पर्यवेक्षक मोहन लाल जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की ली बैठक

-चुनाव के दौरान शराब, नशा व धन के दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखें

DEHRADUN : हरिद्वार लोक सभा निर्वाचन के लिए नामित व्यय के पर्यवेक्षक मोहन लाल जोशी ने संडे को जिला निर्वाचन अधिकारियों के बैठक की। उन्होंने एआरओ व व्यय प्रभारियों को निर्देश दिए कि स्टेटिक सर्विलांस टीम फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम लगातार कार्रवाई के साथ औचक निरीक्षण करें।

चुनाव को लेकर दिए निर्देश

चुनाव में धन के गलत प्रभाव को रोकने, शराब व अन्य नशीली वस्तुओं की रोक पर अंकुश लगाने के लिए जो व्यवस्था की जा रही है, उसे संबंधित विधान सभावार व्यय हेतु बनाए गए सैडो रजिस्ट्रार पर अवश्य दर्ज किया जाए। दरअसल, देहरादून जिले की तीन विधानसभा सीटें धर्मपुर, ऋषिकेश व डोईवाला शामिल हैं। इसी को देखते हुए संडे को राजधानी में व्यय पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस मौके पर सीडीओ एके पांडे ने कहा कि एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज व विज्ञापन पर बिना परमिशन के प्रकाशन का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चौहान, एसडीएम सोनिका, एआरओ संतोष पांडे, मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार जयपाल सिंह तोमर व ललित नारायण मिश्र के अतिरिक्त धर्मपुर, डोईवाला व ऋषिकेश के नोडल व्यय पर्यवेक्षक शामिल थे।

Posted By: Inextlive