बॉलीवुड के फेमस सिंगर हरिहरन केरल में अगले साल की शुरूआत में होने वाले नेशनल गेम्‍स का थीम सॉन्‍ग तैयार करेंगे.

जावेद अख्तर ने लिखे गीत
जावेद अख्तर द्वारा लिखे गये इस सॉन्ग का फोकस राष्ट्रीय एकता और खेलों में फिटनेस पर होगा. आयोजकों ने बताया कि गीत का संदेश यह होगा कि खेल में जीत या हार मायने नहीं रखती. तीन मिनट के इस गीत को केजे यशुदास, श्रेया घोषाल, सलीम मर्चेंट और श्रुति हसन के अलावा हरिहरन अपनी आवाज देंगे. आपको बता दें कि केरल में नेशनल गेम्स अगले साल 2015 में होंगे. यह गेम 31 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे.
दिल्ली में होगा लॉन्च
जावेद अख्तर ने तीन मिनट तक चलने वाले इस थीम सॉन्ग को तैयार करने में काफी मेहनत की है. वहीं संगीत की जिम्मेदारी भी हरिहरन संभालेंगे. आयोजकों की इस थीम सॉन्ग को बहुत बड़े लेवल पर लॉन्च करने की योजना बनाई है. हालांकि एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, 'इस सॉन्ग को तैयार होने में अभी तीन हफ्ते और लगेंगे और हमारी योजना इसे दिल्ली में लॉन्च करने की है.' यह थीम सॉन्ग खेल भावना पर बल देता है और इस गीत को एफएम रेडियो पर दुनियाभर में रिलीज किया जायेगा.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari