दिग्गज अमेरिकी मोटरसाइकल कंपनी हार्ले-डेविडसन आज मोटर बाइक की दुनिया में एक बड़े ब्रांड के रूप में जानी जाती है। एक सदी से भी ज्यादा समय से मोटरसाइकिल का निर्माण कर आज बाइक लवर्स के बीच एक बड़ी जगह बना ली है। आज हार्ले-डेविडसन की बाइक सीरीज में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली फैट ब्वॉय है। सबसे खास बात तो यह है कि फैट ब्वॉय का आज 25वां जन्‍मदिन है।


फैट ब्वॉय सबसे अच्छी क्रूजर बाइकबाइक की दुनिया में दिग्गज अमेरिकी मोटरसाइकल कंपनी हार्ले-डेविडसन को कौन नहीं जानता। खासकर युवाओं के बीच इसकी एक अलग ही जगह है।  हार्ले-डेविडसन की बाइक को लेकर युवा हमेशा क्रेजी रहते हैं। ऐसे में हाल में कंपनी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में यूनाइटेड हार्ले डेविडसन की डीलरशिप खोली है। जिससे अब अब पूरे देश में इस अमेरिकन कंपनी की डीलरशिप करीब 18 हो गई है। ऐसे में आज हार्ले डेविडसन आज अपनी सबसे ज्यादा पंसदीदा बाइक फैट ब्वॉय का 25 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। दोपहिया वाहनों में फैट ब्वॉय सबसे अच्छी क्रूजर बाइक में गिनी जाती है। यह बाइक इतनी पसंद की जा रही है कि हाल ही में यह फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।इस कंपनी ने एक सदी पार कर दी
यह बाइक को अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की नई फिल्म टर्मिनेटर जेनीसिस में देखी जा चुकी है। हार्ले-डेविडसन की फैट ब्वॉय आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। बाइक निर्माण के क्षेत्र में इस कंपनी ने एक सदी पार कर दी है। इसमें आज की पीढ़ी के क्रेज और जरूरतों को देखते हुए उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। इस हार्ले डेविडसन फैट ब्वॉय बाइक में 1690 सीसी की है। इसमें ट्विन कैम 103बी इंजन का इंजन दिया गया है। इसके अलावा हार्ले डेविडसन फैट ब्वॉय  6 स्पीड क्रूजर ‌ड्राइव ट्रासंमिशन के साथ दौड़ती है। वर्तमान समय में हार्ले डेविडसन फैट ब्वॉय  15,08 लाख रुपये में बिक रही है। यह 3,500rpm पर 132Nm अधिकतक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा यह बाइक का माइलेज 13.99 किलोमीटर प्रति लीटर देती है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra