हाईएंड बाइक निर्माता हारले डेविडसन ने भारत में अपनी तीन नई बाइक्‍स लांच की हैं. इन बाइक्‍स को भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्‍सेदारी बढ़ाने के लिहाज से उतारा गया है. हाल ही में कावासाकी ने भी अपनी हाइएंड बाइक्‍स को लांच किया है. ऐसे में हारले डेविडसन कोई मौका नही छोड़ना चाहती है.


इंडिया में लांच हुई तीन नई हारले बाइक्सहारले डेविडसन ने भारतीय दोपहिया बाजार को देखते हुए अपनी तीन नई बाइकों को भारत में लांच किया है. कंपनी ने इन बाइक्स को हाईएंड बाइक्स के सेगमेंट में लांच किया है. गौरतलब है कि भारत में सुपरबाइक्स चलाने वालों का चलन बढ़ रहा है. हाल ही में बाइक रेसिंग टूर्नामेंट्स आयोजित होना शुरू हुए हैं. ऐसे में कंपनी ने अपनी बाइक्स को एक खास वर्ग के लिए लांच किया है. तीनों बाइक्स हैं वर्ल्ड क्लास


हारले डेविडसन द्वारा भारत में लांच की हुईं तीनों बाइक्स वर्ल्ड क्लास हैं. कंपनी ने पहली बाइक ब्रेकआउट को 16.28 लाख रुपये में लांच किया है. इस बाइक में ट्विन कैम 103 बी,1690 सीसी एयर कूल्ड इंजन है जो 130 एनएम की टार्क जनरेट करता है. इसके अलावा दूसरी बाइक स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल एक क्रूजर बाइक है जो 49.23 लाख रुपये में उपलब्ध है. इस बाइक में जिसमें 1.7 लीटर वी-ट्विन इंजन लगा हुआ है. इसके साथ ही तीसरी बाइक सीवीओ लिमिटेड कीमत 49.23 लाख रुपए में अवेलेबल है. भारत में असेंबल होगी एक बाइक

कंपनी ने इन तीन बाइकों में से एक बाइक ब्रेकआउट को अपने बावल कारखाने में असेंबल करना तय किया है. इसके अलावा बाकि दोनों बाइके में अमेरिका से इंपोर्ट की जाएंगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra