RANCHI: नए साल में राजधानी के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। हरमू फ्लाई ओवर बनने का रास्ता साफ हो गया है। नई डीपीआर बनकर तैयार है। टेक्निकल स्वीकृति मिलते ही कैबिनेट अप्रूवल में जाएगा वहां से स्वीकृत होते ही टेंडर निकाल दिया जाएगा और एजेंसी चयन कर काम शुरू होगा। हरमू फ्लाई ओवर के लिए जो नई डीपीआर तैयार की गई है वो 196 करोड़ रुपए की है।

नहीं ली जाएगी जमीन

दो किमी बनने वाले इस फ्लाई ओवर के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। रातू रोड चौराहा के पास स्थित जज कॉलोनी से लेकर हरमू रोड स्थित कार्तिक उरांव चौक तक 3 लेन फ्लाईओवर निर्माण होगा। इस निर्माण में जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। इसलिए पुरानी डीपीआर को भी संशोधित किया गया है। मेकॉन की ओर से नई डीपीआर बनाकर तैयार की गई है।

फ्लाईओवर में क्या होगा खास

हरमू व पिस्का मोड़ से कचहरी चौक के बीच रोटरी बनेगा या दोनों का लेवल ऊपर नीचे होगा। साथ ही इस फ्लाईओवर के लिए एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा।

तीन लेन का होगा फ्लाईओवर

हरमू फ्लाईओवर का निर्माण हरमू रोड में कार्तिक उरांव चौक से लेकर कांके रोड में राजभवन गेट नंबर तीन से पहले जज कालोनी तक होगा। तीन लेन वाले इस फ्लाईओवर की लंबाई लगभग सवा दो किलोमीटर होगी। सिंगल पिलर पर इसका निर्माण होगा, पिलर की चौड़ाई दो मीटर होगी, जिसके दोनों तरफ सर्विस लेन होंगे। पूर्व में फ्लाईओवर की लंबाई 2.34 किलोमीटर तथा चौड़ाई 16.5 मीटर निर्धारित थी। इससे इतर तीन लेन की जगह चार लेन में इसका निर्माण कार्तिक चौक से लेकर एलपीएन शाहदेव चौक तक होना प्रस्तावित था।

Posted By: Inextlive