Unlike those expensive paintings that simply surround the multi-millionaires with abstract art an elite wrist-worn timepiece still fulfills a utilitarian task that too in a beautiful fashion. Here comes a very rare collection of Harry Winston Opus 12 that would definitely bring a spark in your eyes.


जहां एक तरफ कुछ लोगों का मानना है कि स्मार्टफोन्स रिस्टवॉचेज को रिप्लेस कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ आज भी एलीट क्लास के लोग इन्हें एक स्टेटस सिम्बल के तौर पर यूज करते हैं. कीमती रिस्ट वॉच की लिस्ट में अब बारी है एक क्लासी और वेरी रेयर प्रोडक्ट की . हैरी विंस्टन ब्रांड को अपनी कलाई पर पहनने का सपना अगर आपने भी देखा है तो   अपनी पॉकेट हल्की करने का प्लान बना लीजिए. कंपनी ने हाल ही में अपनी लिमिटेड एडिशन वॉच ओमेगा ओपस 12 लांच की है और इसकी कीमत लगभग 1.30 करोड़ रुपए रखी गई है. यह रिस्टवॉच कितने खास लोगों के लिए बनाई गई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है वल्र्ड में सिर्फ 120 लोगों के पास ही यह मौजूद होगी.
इसकी डिजाइन शानदार है और यह कहना गलत नहीं है कि यह एक मेकेनिकल मास्टरपीस है.


इस वॉच को बनाने में 18 कैरेट वाइट गोल्ड के साथ-साथ एंटी-रिफ्लेक्टिव सैफायर क्रिस्टल का यूज किया गया है. इसके रिस्टबैंड में ब्लैक एलिगेटर लेदर का यूज किया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि सममें टाइम देखने के लिए आपको ब्लयू साइन को फॉलो करना होगा यानी इसके घंटे और मिनट की सुईयां ब्लयू हो जाएगी. आप  इस वॉच के अंदर होने वाले मैकेनिकल प्रोसेस को भी अपनी आंखों से देख सकते हैं. अब ये कहने की जरूरत नहीं कि इस वॉच को पहनने वाली रिस्ट भी काफी खास होगी और बाकी लोगों के लिए यह एक ‘आई कैंडी’ तो जरूर साबित होगी.

Posted By: Surabhi Yadav