-यूपी बोर्ड हाईस्कूल में सिटी टॉप करने वाले हर्ष सिंह का यही है मूलमंत्र

-आईआईएम से एमबीए कर खुद की मोबाइल कंपनी स्टेब्लिश करने की ख्वाहिश

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सिटी टॉप करने वाले हर्ष सिंह की सफलता का यही मूलमंत्र है। सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज, साकेत नगर के स्टूडेंट हर्ष को 9ब्.8 परसेंट मा‌र्क्स मिले हैं। हर्ष का कहना है कि उन्हें इस बात का यकीन था कि मेहनत करने पर फल जरूर ि1मलता है।

इंजीनियर बनने की चाहत

हर्ष का कहना है कि वो खुद की मोबाइल फोन कंपनी स्टेब्लिस करना चाहता है। हर्ष के पिता संतोष सिंह ने बताया कि हर्ष के मामा सॉफ्टेवयर इंजीनियर हैं। हर्ष उनसे हमेशा पूछता रहता है कि कैसे कंपनी बनाई जा सकती है? हर्ष ने आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान बताया कि वो आईआईएम से एमबीए करने के बाद मोबाइल कंपनी खोलना चाहता है। इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बेटे की कामयाबी से उत्साहित हर्ष की मां रंजना सिंह का कहना है कि वो स्कूल से आने के बाद किताबों में खो जाता है। हर्ष का फेवरिट स्पोर्ट फुटबॉल है और रोनाल्डो उसको काफी पसंद है।

Posted By: Inextlive