हरियाणा के सीएम भुपिंदर सिंह हुड्डा को सरेआम एक युवक ने जड़ दिया थप्पड़ क्या थी वजह


मौके पर ही गिरफ्तारहरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके ही काफिले में पड़ गया जोर का थप्पड़. हुड्डा के स्वागत जुलूस में एक युवक ने उन्हें जोर का थप्पड़ जड़ दिया. युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. वहीं वारदात के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.पहले मुख्यमंत्री जिंदाबाद फिर थप्पड़


रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे शहर क्षेत्र के विधायक बलबीर पाल शाह द्वारा निकाले गए स्वागत जुलूस के दौरान एक युवक मुख्यमंत्री जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हुड्डा के काफिले में घुस गया. देखते ही देखते वह खुली जीप पर चढ़ गया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान जब तक कुछ समझ पाते, उसने हुड्डा को थप्पड़ जड़ दिया. सीएम के सुरक्षा में तैनात कमांडो ने आरोपी कमल मुखीजा को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की. घटना के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, विधायक बलबीर पाल शाह, विधायक धर्मसिंह छौक्कर भी जीप पर सवार थे. ऐसा लगा मानो वो सुरक्षा घेरा तोड़ रहा हो

मुख्यमंत्री को जुलूस के साथ सब्जी मंडी में आयोजित रैली के लिए ले जा रहे थे. जुलूस संजय चौक से निकलकर हैदराबादी अस्पताल के पास पहुंचा था. जहां यह घटना हो गई. सरकार ने प्रशासन से इस मामले की खुफिया रिपोर्ट भी तलब कर ली है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बयान में कहा है कि वह मुख्यमंत्री के पक्ष में नारे लगा रहा था. इस दौरान उसका हाथ ऊपर उठा और ऐसा लगा मानो वह सुरक्षा घेरे को तोड़ रहा हो. जिले के पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन का कहना है कि आरोपी डिप्रेशन का मरीज है और नशे का आदी है. घटना के दौरान भी उसने डिप्रेशन की गोली ले रखी थी. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma