हरियाणा के स्वंयभू संत रामपाल के मामले में हिसार कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। रामपाल को हत्या के दो मामलों में दोषी करार दिया है। अब कोर्ट सजा का ऐलान 17-18 अक्टूबर को करेगी।

हिसार (पीटीआई)। स्वंयभू संत रामपाल को आज हिसार कोर्ट ने हत्या के दो मामलों में दोषी करार दे दिया है। एडिशन डिस्टि्रक एंड सेशन जज और डी आर चालिया ने फैसला सुनाते हुए रामपाल और उनके कुछ अनुयायियों को दोषी करार दिया है। वहीं अब इस मामले में आगामी 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को सजा का ऐलान किया जाएगा। रामपाल पर आज आने वाले फैसले को लेकर हिसार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे, जिससे कि यहां किसी तरह की तोड़फोड़, आगजनी या अन्य हिंसा की घटनाएं न होने पाएं।

पुलिस और रामपाल समर्थकों में टकराव हुआ
बता दें कि 18 नवम्बर 2014 को कोर्ट की अवमानना के बाद हरियाणा के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में हंगामा हुआ था। इस दौरान पुलिस और रामपाल समर्थकों में टकराव हुआ। टकराव में  4 महिलाओं व एक बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसे में रामपाल और उसके 27 अनुयायियों को आरोपी बनाया गया था।

ऐसे गंदा खेल खेलता था दिल्ली का ये बाबा, इन 5 बाबाओं पर भी लगे यौन उत्पीड़न के आरोप

देशद्रोह ही नहीं रामपाल पर चल रहे हैं दुष्कर्म सहित और भी मामले

Posted By: Shweta Mishra