-हास्यमेव जयते में देश के जाने माने कवियों ने गुदगुदाया

-सीएम, विधानसभा स्पीकर, नगर विकास मंत्री ने भी लगाए ठहाके

RANCHI: रांची में पहली बार हास्यमेव जयते नामक हास्य कवि सम्मेलन सोमवार को जिला स्कूल कैंपस में आयोजित किया गया। इसमें देश के जानमाने हास्य कवियों की प्रस्तुति पर रांची शहर के बड़ी संख्या में लोगों ने ठहाके लगाए। हास्य कवि सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय संस्कृति की तर्ज पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा की रासलीला से किया गया। स्टेज पर ही वृंदावन की टीम द्वारा फूलों की होली के रंगारंग कार्यक्रम से कवि सम्मेलन का आगाज हुआ। मौके पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, भाजपा नेता संजय सेठ मौजूद थे।

रात एक बजे तक लोटपोट

रांची के लोगों ने होली के पहले ही होलियाना मूड में कवि सम्मेलन का मजा लिया। इस हास्य कवि सम्मेलन में दिल्ली के गजेंद्र सोलंकी, रोहतक के जगवीर राठी, कानपुर के सुरेश अवस्थी, बनारस के अनिल चौबे, मनवीर मधुर, विनीत पांडेय और कवयित्री माधुरी अपनी हास्य रस, वीर रस और श्रृंगार रस की कविताओं पर सबको मंत्रमुग्ध कर दीं।

Posted By: Inextlive