- शिवपुर में छत पर मिला था शव, पिता ने अनहोनी की जताई थी आशंका

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

शिवपुर के मीरापुर बसहीं स्थित आर्टिफिशियल आभूषण के कारखाने की छत पर पिछले दिनों मिले कारीगर इश्तियाक अहमद के शव के मामले में शिवपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। कारीगर के सिर पर वार किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कारखाना संचालक राजेश चौहान, उसके भाई तिलकधारी सहित कमालपुर चंदौली निवासी चंदन माली व मुराद को नामजद किया गया है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

आशनाई हो सकती है वजह

कारखाने में वाराणसी व आसपास के जिले के कारीगर काम करते हैं। कमालपुर का इश्तियाक उसके गांव के चंदन व मुराद के साथ कारखाने में ही रहता था। पिछले दिनों इश्तियाक छुट्टी लेकर घर गया था। घटना से चार दिन पूर्व काम पर लौटा। गत शुक्रवार की रात सभी ने खाना खाया। इसके बाद इश्तियाक बिना बताए बाहर निकल गया। शनिवार की सुबह नहीं दिखा तो लोग उसे तलाशने लगे। लकड़ी की सीढ़ी से छत पर गए तो वहां सिर्फ अंडरवियर में उसका शव पड़ा था। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस के मुताबिक आठ माह का बकाया वेतन वह कारखाना संचालक से मांग रहा था। मृतक के पर्स से लड़कियों की फोटो भी मिली थी। इन बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive