विदेशों की स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स के बारे में तो बहुत सुना होगा आपने। आपमें से कई लोग इसके शौकीन भी होंगे। ऐसा है तो जरा बताइए क्‍या कभी आपने गौर किया है अपने इंडिया की देसी बाइक्‍स पर। अजी देसी स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स। यकीन मानिए इन्‍हें देखने के बाद आपके सिर से विदेशी बाइक्‍स का नशा खुद ब खुद उतर जाएगा। आइए गौर करें इंडिया में बनी इन देसी स्‍पोर्ट्स बाइक्‍स पर।


1 . बजाज डोमिनार 400 आप भी पावरफुल मिड साइज इंजन वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो बजाज की कंपनी आपके लिए लेकर आई है ये स्पोर्ट्स बाइक। इसका नाम है डोमिनार 400। वैसे आपको बता दें कि इस बाइक को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्च में इसकी सेल 10 हजार यूनिट्स रही। अब बात करें इसके फीचर्स की तो इस बाइक में आपको 373 सीसी का इंजन मिलेगा। इसके साथ 35 पीएस पावर पर 35 एनएम टॉर्क और 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इस बाइक की मैक्सिमम स्पीड 167 km/h है। आखिर में आप भी जानना चाह रहे होंगे इसकी कीमत। इस बाइक की कीमत 1.38 लाख रुपये से लेकर 1.52 लाख रुपये तक है। 3 . बजाज पल्सर आरएस 200
बजाज की ये दूसरी स्पोर्ट्स बाइक है पल्सर आरएस 200। ये देश की इकलौती अफोर्डेबल परफॉर्मेंस बाइक है। बता दें कि ये केटीएम 200 ड्यूक इंजन पर आधारित है। इस बाइक में आपको 24.4 बीएचपी का पावर मिलेगा। इसी के साथ 140.8 kmph सिंगल चैनल एबीएस की स्पीड मिलेगी। बाइक की दिल्ली, एक्स शो-रूम कीमत 1.2 लाख रुपये बताई गई है।


5 . केटीएम आरसी 200केटीएम आरसी 200 में आपको 199.5 सीसी का इंजन और 19 केडब्ल्यू का पावर मिलेगा। बाइक की स्पीड ट्रांसमिशन 6 है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 140 kmph बताई गई है। बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये बताई गई है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma