अगर आपसे कोई ये कहे कि एक सौ साल पुरानी तस्‍वीर लोगों को आज भी डरा डेती है तो हो सकता आप उसे मजाक में लें। आपको लगे कि भला कोई तस्‍वीर किसी को कैसे डरा सकती है लेकिन यह बात सच है। 100 साल पुरानी यह तस्‍वीर आज भी पूरी दुनिया को डरा रही है। आइए जानें क्‍या है ऐसा इस तस्‍वीर में...


अंतिम संस्कार के बाद सबसे पहले तो यह जान लें कि यह तस्वीर स्क्वॉड्रन रॉयल नेवी वेसेल के कुछ ग्रुप मेंबर्स की है। यह तस्वीर 1919 में खींची गई थी। इस तस्वीर को रिटायर्ड आरएएफ ऑफिसर सर विक्टर गॉडर्ड ने खींचा था। अभी भी आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या डरने वाली बात है। तो धैर्य रखें इस फोटो को खींचने के बाद  इसमें बीच में जो एक इंसान नजर आया वह था स्क्वॉड्रन रॉयल नेवी वेसेल का एक सदस्य मेकैनिक फ्रेडी जैक्सन। यह ग्रुप फोटो जब ली गई थी उसके दो दिन पहले ही मेकैनिक फ्रेडी जैक्सन की मौत हुई थी। उसका अंतिम संस्कार भी किया गया था। उसके बाद सभी मेंबर्स ने मिलकर ग्रुप में एक फोटो खिचाई थी। साफ दिखाई दे रहा
ऐसे में जब यह फोटो बनकर तैयार हुई तो लोग हैरान हो गए। जो मेकैनिक फ्रेडी जैक्सन दो दिन पहले मर चुका था वह इस फोटो में खड़ा था। वह पूरी तरह से साफ दिख रहा था। यह देखकर लोग हैरत में पड़ गए। उनके साथी भी इस तस्वीर को देखकर डर गए। जिस व्यक्ित ने यह फोटो डेवलप की थी वह कई दिनों तक डरा रहा। ऐसे में आज भी लोगों को यकीन नहीं होता है कि आखिर मेकैनिक फ्रेडी जैक्सन इस फोटो में कैसे खड़ा दिख रहा है। जिससे आज भी बड़ी संख्या में लोग इस फोटो को देखकर डर जाते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra