PATNA: छठ पर्व के बाद वापस कमाने के लिए प्रमुख ट्रेन और फ्लाइट में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें पैर रखने की जगह नहीं है। ट्रेन के शौचालय में बैठकर भी लोग वापस जा रहे हैं। वहीं फ्लाइट का किराया भी आसमान पर है। हालांकि, इन सबके बीच विशेष ट्रेन में अभी भी जगह खाली है। गुरुवार को दिल्ली का किराया 21 हजार रुपये तक पहुंच गया। पटना से पुणे का 17 हजार तो बेंगलुरु का किराया 17500 से 20 हजार के बीच रहा। पटना से कोलकाता के किराए में भी अचानक उछाल आ गया है। 10 से 14 हजार में लोग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं। पटना से मुंबई और हैदराबाद के लिए 17 हजार तक किराया पहुंच गया है।

संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में पैर रखने की भी जगह नहीं है। लोग लटककर जाने को मजबूर हैं। फिर भी किसी तरह से ट्रेन के अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन पर ही ट्रेन हाउसफुल हो गयी। पटना जंक्शन पर यात्री चढ़ नहीं पाए। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने खुद नजारा देखा। डीआरएम उस समय निरीक्षण कर रहे थे। संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी खचाखच भर गई थी। विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगी भी भरी थी। दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों का हाल एक जैसा है। कुर्ला-पटना सहित कई ट्रेनों की जनरल बोगी हाउसफुल चल रही है। यात्री छठ के बाद किसी तरह से लौटने को मजबूर हैं।

Posted By: Inextlive