Patna : अगर आपके बड़े-बुजुर्ग या फिर आप खुद इस बार हज जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गया जाने के लिए तैयार हो जाएं. जी हां इस बार हाजियों का जत्था पटना एयरपोर्ट से नहीं बल्कि गया एयरपोर्ट से रवाना होगा.


रनवे छोटा इसलिए उठाया कदम
पटना एयरपोर्ट और हज भवन ने इस बात की पुष्टि कर दी है, हालांकि अभी इसे ऑन पेपर होना बाकी है। हज भवन के प्रशासनिक शाखा की मानें तो पटना एयरपोर्ट से हाजियों के जत्थे को रवाना करने में रिस्क कवर करना पड़ता था। पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है इसलिए स्पाइस जेट जो कि हाजियों के लिए स्पेशल फ्लाइट है 200 यात्रियों को एक साथ लेकर टेक ऑफ नहीं कर पाती थी। वहीं हाजियों के लिए एयरपोर्ट के पिछले हिस्से में बैठने और आराम करने के लिए जो व्यवस्था की जाती थी, वह भी संतोषजनक नहीं थी। इसलिए अब हाजी सीधे गया से जद्दा के लिए रवाना होंगे.

गया के लिए हर दिन आठ बसें
हज भवन की ओर से गया से बाहर के हाजियों के लिए खास व्यवस्था की गई है। इसमें हज के लिए हर दिन दो फ्लाइट्स गया से टेक ऑफ करेंगी, जिसके लिए हज भवन से हर दिन आठ बसें यात्रियों को लेकर गया के लिए रवाना होंगी। गौरतलब है कि हज यात्रा के लिए एंट्री डेट 25 अप्रैल को पूरी हो चुकी है। हाजियों को अपनी पवित्र यात्रा शुरू करने का मौका सितंबर थर्ड वीक से मिल सकेगा। इस बार के आकड़ों के अुनसार लगभग 6,700 यात्रियों ने हज जाने के लिए आवेदन किया है। ज्ञात हो कि गया से हज यात्रा के लिए पिछले साल भी अप्लाई किया गया था, पर सरकारी तौर पर अप्रूवल इस बार ही मिल सका है.

इस बार पूरे बिहार के हज यात्री गया एयरपोर्ट से हज के लिए रवाना होंगे। इससे उन्हें दिल्ली या कोलकाता से फ्लाइट बदलने की जरूरत नहीं होगी। गया से उड़ान भर कर वे सीधे जद्दा पहुंचेंगे.
मो इलियास खान
मेंबर स्टेट हज कमेटी, बिहार.

इस बार हज भवन ने पटना एयरपोर्ट से यात्रा नहीं करने का फैसला लिया है। यहां कई परेशानियां थीं। खासतौर पर एयरपोर्ट का छोटा होना। हालांकि अभी एयरपोर्ट के पास रिटेन इंस्ट्रक्शन आना बाकी है.
अरविंद दूबे
डायरेक्टर, पटना एयरपोर्ट.

Posted By: Inextlive