Kanpur: एचबीटीआई के आयल एंड पेंट टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट को वल्र्ड बैंक ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा है. इसमें डिपार्टमेंट को 5 करोड़ रुपए का बजट मिला है. बजट से डिपार्टमेंट को और भी इक्विप्ड और मॉर्डन बनाया जाएगा. एचपीसीएल हाई परफार्मेंस लिक्विड कोमेटोग्र्राफी और कार्बन डाई आक्साइड एक्सट्रेशन इक्विपमेंट परचेज किए जाएंगे. इसका फायदा एमटेक स्टूडेंट्स और रिसर्च स्कालर्स को मिलेगा. यह फंड नेक्स्ट वीक तक इंस्टीट्यूट को मिल जाएगा. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिलने से इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स काफी खुश हैं.


यूपी का अकेला संस्थान वल्र्ड बैक की ओर से टेक्निकल एजुकेशन इम्प्रूवमेंट प्रोग्र्राम चलाया जा रहा है। प्रोग्र्राम के यूपी के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। आर पी सिंह ने बताया कि देश के डिफरेंट इंस्टीट्यूट्स के 11 डिपार्टमेंट्स को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिला है। एचबीटीआई यूपी का अकेला संस्थान है जिसे ये प्रेस्टीजियस अवार्ड मिला है। प्रो। सिंह का कहना है कि वल्र्ड बैैंक से मिलने वाले 5 करोड़ के बजट से डिपार्टमेंट में रिसर्च वर्क को और बेहतर करने की दिशा में काम किया जाएगा। "डिपार्टमेंट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मिला है जिससे हम सभी को बहुत खुशी है। बजट से जो न्यू इक्विपमेंट परचेज किए जाएंगे वो हमारे लिए काफी हेल्पफुल होंगे." नियति टंडन, एमटेक स्टूडेंट"एचबीटीआई की साख में इस अवार्ड से चार चांद लगे हैैं। रिसर्च व प्रोजेक्ट वर्क के लिए जो इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है वो अच्छा है."निखिल गुप्ता, एमटेक स्टूडेंट
"यह सौभाग्य की बात है हमारे डिपार्टमेंट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस दिया गया है। फील गुड कर रही हूं."मणिका, एमटेक स्टूडेंट"आयल एंड पेंट टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट का एक अलग मुकाम है। अवार्ड हासिल कर डिपार्टमेंट ने ये साबित भी  कर दिया है। "स्वाती, एमटेक स्टूडेंट

Posted By: Inextlive