- एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में कई अहम मामलों पर डिसीजन हुए

- पेंट व प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स शुरू किया जाएगा

KANPUR:

एचबीटीयू में अब मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की क्लासेस लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्टूडेंट्स को 120 सीट पर एडमिशन दिया जाएगा। नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम से ही स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। इस आशय का डिसीजन शनिवार को हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में लिया गया।

लेदर व बॉयोकेमिकल छोड़ सभी ब्रांच की सीटें बढ़ेंगी

बीटेक की लेदर टेक्नोलॉजी व बायोकेमिकल ब्रांच को छोड़कर सभी ब्रांच की सीटें 45 से लेकर 120 तक करने का प्रपोजल पास हुआ है। लेदर व बायोकेमिकल में करीब 30 सीट पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। वहीं पेंट व प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स शुरू करने पर भी सहमति बनी है। मीटिंग की अध्यक्षता एचबीटीयू वीसी प्रो एनबी सिंह ने की। इस अवसर पर डीटीयू वीसी प्रो योगेश सिंह, एकेटीयू वीसी प्रो विनय कुमार पाठक, ट्रिपलआईटी इलाहाबाद डायरेक्टर प्रतिनिधि प्रो अनुपम अग्रवाल, आईआईटी कानपुर डिप्टी डायरेक्टर प्रो मणीन्द्र अग्रवाल, प्रमुख सचिव फाइनेंस, प्रमुख सचिव हायर एजूकेशन, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा के प्रतिनिधि, प्रो वीसी प्रो करुणाकर ंिसंह, रजिस्ट्रार प्रो मनोज कुमार शुक्ला, एफसी राजेश सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive