-पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा, कब सुधरेंगे

patna@inext.co.in

PATNA: राजधानी के प्रमुख सड़कों के किनारे से पेड़ो की कटाई के बाद नए पेड़ नहीं लगाये जाने पर पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को गहरी नाराजगी जताई. अदालत ने पूछा राज्य सरकार शहर को मरुस्थल क्यों बना रही है? न्यायाधीश ज्योति सरन एवं न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण की दो सदस्यीय खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह की लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आखिर हम कब सुधरेंगे? सारी दुनिया पेड़ लगाने को आतुर है लेकिन पटना की तीन प्रमुख सड़कों बेली रोड, अशोक राजपथ और वीरचंद्र पटेल मार्ग की चौड़ाई के नाम पर हरे-भरे पेड़ कटवा दिए गए और बदले में नए पेड़ नहीं लगाये गए. खंडपीठ ने कहा कि एक जज साहब के यहां सूखे पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग को कहा गया था. लेकिन सूखे पेड़ को हटाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं आया. संबंधित विभाग को बार-बार सूचित किया गया. आखिरकार एक साल बाद अधिकारियों की नींद खुली और बड़ी मशक्कत से सूखे पेड़ को हटाया गया. जबकि पेड़ गिरने से क्षति हो सकती थी. ऐसे अधिकारियों से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Posted By: Manish Kumar