भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रिटायर्ड टीचर से रिश्वत लेने के मामले में एक हेड क्लर्क को ट्रैप लगाकर अरेस्ट कर लिया था...


lucknow@inext.co.in LUCKNOW : रिटायर्ड टीचर से प्रॉविडेंट फंड का रुपया निकलवाने के एवज में  रिश्वत मांगने वाले हेड क्लर्क को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बलिया  स्थित डीआईओएस ऑफिस में ट्रैप लगाकर दबोच लिया। आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सामुहिक दुष्कर्म की एक और घटना से अलवर में सनसनी, जानें कब क्या हुआआगरा में मंदिर से अपहरण का शोर, झांसी में मिला सेवकबिना रिश्वत काम करने से किया था इंकार
आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बलिया निवासी रिटायर्ड टीचर राजेश कुमार पांडेय ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन ट्रैप टीम यूनिट वाराणसी में शिकायत की थी कि बलिया डीआईओएस कार्यालय में तैनात हेड क्लर्क खडग़ बहादुर उनसे जीपीएफ के रुपये का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। रिश्वत न देने पर वह काम करने से इंकार कर रहा है। शिकायत मिलने पर प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ दुबे ने ट्रैप लगाया और शिकायत कर्ता राजेश कुमार से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते आरोपी खडग बहादुर को अरेस्ट कर लिया।

Posted By: Vandana Sharma