कोट लखपत जेल में खंूखार हमलावरों का शिकार हुए सरबजीत की मौत सिर पर गहरी चोटें लगनी की वजह से हुई है. इस बात का खुलासा पाकिस्तान से भारत में लौटी सरबजीत की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद हुआ है.


सिविल अस्पताल पïट्टी में सरबजीत के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया था. करीब दो घंटे तक पोस्टमार्टम हुआ. 

पोस्टमार्टम से पहले जब सरबजीत का शव ताबूत से निकाला गया तो उनके  मुंह से खून बह रहा था, जिसे देखकर पोस्टमार्टम करने वाला बोर्ड भी हैरान था. लोगों में चर्चा थी कि शायद पाकिस्तान ने ऐसा जानबूझकर किया और उसने ऐसा अपनी बदनीयती का संदेश देने के लिए किया है. सरबजीत के सिर के छह एक्सरे लिए गए, जिनमें सिर की हड्डियां कनपटी व माथे से टूटी हुई पाई गईं. डॉक्टरों की राय है कि सर्बजीत सिंह का वजन 90 से 95 किलो व सेहत तंदरुस्त थी और उसकी मौत सिर पर चोटें लगने की वजह से हुई है. सरबजीत के सिर पर गंभीर चोटों के कारण उसके मुंह का आकार चौड़ाई में बढ़ गया था.

Posted By: Garima Shukla